बुधवार, 11 जनवरी 2012

नए बरस का पहला दिन.....

तेज बारिश..
छत से अविरल बहती पानी की धार...
बिजली से आहत हो
बंद हुई ब्रॉडकास्टिंग को फिर से शुरू करने की जद्दोजहद
घर का हुलिया दुरूस्‍त करते हुए
झूमती हवा की ताल पर
लहराती डालियों से आंखें चार करते हुए गुज़रा सारा दिन....
टिप् टिप् कर टपकते शुभकामना संदेश
पंख होते तो उड़ आती रे की धुन पर
शुभकामनाओं के ढेर पर बैठे...
बिजली पर झुंझलाते और
मस्‍त आसमान से साफ होने की गुज़‍ारिश के बीच
बीता साल का यह पहला खूबसूरत दिन....

मौका मिलते ही आए कहने के लिए......
वही हर बार का एक रटा रटाया संदेश
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ.......

नववर्ष मंगलमय हो
कल्‍याण, स्‍वास्‍थ्‍य और समृद्धि से भरपूर हो....
ठंड से इस बरस न मरे कोई
प्रकृति इस बार रहे मेहरबान
दु:ख और सुख में हो संतुलन...
भर जाएं सब ज़ख्‍़म जो चुभते हों.....

नियति की बदल जाए ताल...

तुम्‍हारे लिए
अंजुरी में भर जाए धूप और चांदनी...

भरपूर...

इस बरस....
2012 में .....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें